Sad Shayari In Hindi And English -- Emotional shayari

 यदि आप इंटरनेट पर सैड शायरी की खोज कर रहे हैं, तो आज मैं आपके साथ हिंदी और अंग्रेजी में उदास शायरी संग्रह साझा करने जा रहा हूं। प्रेमी अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए उदास शायरी का उपयोग कर रहे हैं। सैड शायरी दुनिया भर में सबसे प्रसिद्ध कविता है। शायरी के लिए लोग चाहे जितनी भी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हों, लेकिन भारत में हिंदी भाषा शायरी इस्तेमाल हो रही है। मैंने आपको उदास शायरी का बड़ा संग्रह प्रदान किया है जो आपको पसंद आएगा यदि आप हमारे संग्रह को पसंद करते हैं, तो फेसबुक और व्हाट्सएप पर लाइक / शेयर करना न भूलें।

We do not like....


बिछड़ कर आप से हमको ख़ुशी अच्छी नहीं लगती,

लबों पर ये बनावट की हँसी अच्छी नहीं लगती,
कभी तो खूब लगती थी मगर ये सोचते हैं हम,
कि मुझको क्यों मेरी ये ज़िन्दगी अच्छी नहीं लगती।


We do not like to be happy with you,
The laughter on the lips does not look good,
At times it looked good but we think,
That why I do not like my life.

There was no place in love



मोहब्बत में न अपना कोई ठिकाना रहा,

सारी उम्र बस उनका आना-जाना रहा,
हमने राज खुलने न दिए दिल के उनपर,
खतों में हर्फ़ का लिखना मिटाना रहा।
There was no place in love
Their whole life was just their movement,
We did not let the secrets open to the hearts,
The writing of herf in the letters was erased.

Regret when


अफसोस होता है जब



हमारी पसंद कोई और चुरा लेता है,



ख्वाब हम देखते हैं और



हकीक़त कोई और बना लेता है।


Our choice is someone else steals,
Dream we see and
Someone else creates reality.

Taking care of your ruined love


आखिरी बार तेरे प्यार को सजदा कर लूं,



लौट के फिर तेरी महफ़िल में नहीं आऊंगा,



अपनी बर्बाद मोहब्बत का जनाज़ा ले कर,



तेरी दुनिया से बहुत दूर चला जाऊंगा।



Last time I will decorate your love,

I will not come back to your party,

Taking care of your ruined love,

I will go far away from your world.

but not now



कभी मैं भी तेरी मोहब्बत के नशे में था,

मेरी आँख में भी खुमार था, मगर अब नहीं,
कभी ये दिल बाग़-ओ-बहार था, मगर अब नहीं,
तेरा ज़िक्र वजह-ए-करार था, मगर अब नहीं।
 Sometimes I was too drunk with your love,
I also had a hangover, but not now,
It was once Bagh-o-Bahar, but not now,
Your reference was for the cause, but not now.

I am looking for love


कुछ अधूरी सी है हम दोनों की ज़िन्दगी,



तुम्हें मोहब्बत की तलाश है मुझे तुम्हारी।

Something is incomplete for both of us,
I am looking for love for you.

Post a Comment

0 Comments